प्रवेश समारोह
केरल हिंदी प्रचार सभा के आचार्य अध्यापक प्रशिक्षण केंद्र में नई छात्रों को स्वागत किया हैं ।
09 /06/2025 सोमवार में केरल हिंदी प्रचार सभा ने नई छात्रअध्यापकों का स्वागत किया।उस प्रवेश समारोह में सारी छात्र अपने घरवालों के साथ वहां आए थे।उस योग में सेक्रेटरी - मधु जी, प्रधानाध्यापिका - मधुबाला जी, सभा की अन्य सदस्यों एवं अध्यापकों ने प्रभाषण किया और अपने परिचय दिया।प्रचार सभा की द्वितीय वर्ष शिक्षक छात्रों ने नई विद्यार्थियों को स्वागत किया और उन लोगोंको खुद की परिचय देने का अवसर भी दे दिया।
Comments
Post a Comment