रामायण मासारंभ

पवित्र भोर की शुरुआत
आज 17/07/2025 गुरुवार में केरल हिंदी प्रचार सभा एक पुण्य मासारंभ को स्वागत किया है। रामायणमासम् के पुण्य दिवस पर रामो विग्रहवान धर्म: के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।इस विशेष आयोजन में बहुत सारे विद्वानों का उपस्थिति थे।उन विद्वानों ने मिलकर हम आचार्य छात्राध्यापकों और अन्य सदस्यों  को रामायण का कहानी, उद्देश्य, उत्भव,आज की दुनिया में इसका प्रादन्य या प्रभाव सब बता दिया हैं।और दोपहर में रामायण का पारायण भी हुआ।और मुझे इसमें शामिल होने की अवसर भी मिली है।

Comments

Popular posts from this blog

प्रतिभा दिवस

ऊर्जा प्रबंधन केंद्र श्रीकार्य की हमारे क्षेत्रिय यात्रा